RPSC RAS study material in hindi 2023 ras notes in hindi pdf Set 09

RPSC RAS study material in hindi 2023 ras notes in hindi pdf Set 09 Rajasthan GK Notes in Hindi ras study material in hindi pdf rajasthan gk questions with answers in hindi 2023

 

RPSC RAS study material in hindi 2023 ras notes in hindi pdf Set 09 1

प्रश्न 1. अमृता सोसायटी
उत्तर राजस्थानमें महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के विक्रय हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया मंच जो कि राजस्थान सोसायटी पंजीकरण एक्ट द्वारा पंजीकृत है।

प्रश्न2. ददनी प्रथा
उत्तर ब्रिटिशव्यापारियों द्वारा भारतीय उत्पादकों, कारीगरों और शिल्पियों को अग्रिम पेशगी (संविदा) के रूप में धन उपलब्ध कराते थे, जिसे ददनी कहते थे।

प्रश्न3. बरखान
उत्तर थारमरुस्थल (विशेषकर जैसलमेर, बाड़मेर क्षेत्र) में पाए जाने वाले अर्द्धचंद्राकार बालुका स्तूप जो खलाबद्ध एवं गतिशील होते हैं, बरखान कहलाते हैं।

प्रश्न4. श्रमेव जयते कार्यक्रम
उत्तर श्रमेवजयते कार्यक्रम, मजदूरों के परिप्रेक्ष्य में श्रमिक मुद्दों के प्रोत्साहन और समझ को विकसित करने हेतु एक मंच उपलब्ध कराने हेतु प्रारंभ किया गया है।

प्रश्न5. प्लेसर्स क्या है?
उत्तर प्लेसर्सभारी, लचीला और संक्षारण प्रतिरोधी होते हैं जिसमें सोना, प्लेटिनम, टिन, टाईटेनियम, मेग्नेटाइट लोहा, टंगस्टन, क्रोमियम, मोनाजाइट और अन्य खनिज पदार्थ पाए जाते हैं।

प्रश्न6. राजस्थान आजीविका मिशन
उत्तर राज्यसरकार द्वारा 2004 में प्रारम्भ बेरोजगारी की समस्या को दूर करने और लाभदायक समावेशी रोजगार हेतु कार्यक्रम।
50शब्द

प्रश्न 7. राजस्थान में सीमेंट उद्योग के विकास के कारणों को उल्लेखित करें।
उत्तर राज्यमें सीमेंट उद्योग विकसित और सीमेंट उद्योग में आवश्यक कच्चे माल यथा-चूना पत्थर, जिप्सम आदि की अत्यधिक उपलब्धता होने के कारण इस उद्योग का भविष्य उज्जवल है। केवल बड़ी फैक्ट्रियां अपितु छोटी फैक्ट्रियाँं अपितु छोटी फैक्ट्रियां भी पूर्णतः विकसित हुई हैं। श्रम की उपलब्धता, औद्योगिक घरानों द्वारा निवेश और राज्य सरकार की लोन स्कीम के चलते सीमेंट उद्योग, राज्य की आय का एक बड़ा स्रोत बनकर उभरा है। राज्य में प्रथम सीमेंट प्लांट लाखेरी (बूंदी) में 1915 में स्थापित किया गया।

RAS study material

Leave a Comment