rpsc ras mains study material in Hindi 2022 RAS NOTES Set 02 STUDY MATERIAL IN HINDI FOR RAS (PRE)
राजस्थान की जनगणना 2011 मुख्य तथ्य एक नज़र में
कुल जनसँख्या = 6.86 करोड़
यह AUSTRALIA, CANADA, BRITAIN से अधिक एवं FRANCE(6.28 करोड़) के लगभग बराबर है
यह देश की कुल जनसँख्या का 5.6% है (भारत की जनसख्या 1.21 करोड़ है )
जिलेवार जनसख्या :
MAX . जयपुर =66.6 लाख ( राज्य की कुल जनसख्या का 9.71%)
MIN . जैसलमेर 6.72 लाख
जनसख्या वृधि दर = 21.44 ( जबकि भारत में यह 17.64 % रही है )
(2001 में यह 28.41% थी अतः 7% की कमी)
राज्य के सभी जिलों में 2001 की तुलना में जन . वृधि दर में कमी हुई है
सर्वाधिक जनसख्या वृधि दर (%)वाला जिला = बाड़मेर
(जबकि सर्वाधिक जनसख्या वृधि वाला जिला = जयपुर है)
लिंगानुपात :
राजस्थान = 926 ( 2001 की तुलना में + 5 )
भारत = 940
MAX = डूंगरपुर (990)
MIN = धौलपुर (845)
0-6 वर्ग में लिंगानुपात :
राजस्थान में = 883
भारत में = 914
MAX . = प्रतापगढ़(926)
MIN . = झुंझुनू (831)
जनसख्या घनत्व :
राजस्थान में = 201( 2001में 165 अतः +36)
भारत में = 382
MAX = जयपुर (598)
MIN . = जैसलमेर (17) व्यक्ति प्रति वर्ग कि .मी
साक्षरता :
राजस्थान में = 67.06%
भारत में = 74.04%
MAX = कोटा (77.48%)
MIN . = जालोर (52.66%)
पुरुष साक्षरता = 80.51
MAX . = झुंझुनू(87.88%)
MIN . = प्रतापगढ़ (70.13%)
(INTERSESTING THING जहाँ GENTS सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं (अर्थात झुंझुनू )वहां बच्चों में ( 0-6 आयु वर्ग ) में लिंगानुपात सबसे कम हैं वहीँ दूसरी और जहाँ GENTS सबसे कम पढ़े लिखे है ( अर्थात प्रतापगढ़ ) वहां बच्चों में (अर्थात 0-6 आयु वर्ग में ) लिंगानुपात सबसे अधिक है . क्या पुरुष साक्षरता व लिंगानुपात या कन्या भ्रूण हत्या में कोई सहसंबंध ( CORELATION) हो सकता है ???? )
महिला साक्षरता = 52.66 ( सम्पूर्ण भारत में नियुनतम)
- MAX = कोटा (66.32%)
- MIN = जलोर( 38.73%)
अन्य महतवपूर्ण तथ्य : rpsc ras mains study material
- भारत में राजस्थान का जनसख्या की द्रष्टि से 8वां स्थान है
- राजस्थान की 2011 में जनसख्या वृधि की चरघातांकी दर (EXPONENTIAL RATE ) 1.92 रही है
- 2011 की जनगणना अनुसार
- सम्पूर्ण भारत में MILLION PLUS ( अर्थात 10 लाख से अधिक )
- जनसख्या वाले शहरों की संख्या = 35 है
- जबकि राजस्थान में मात्र 3 शहर= जयपुर , जोधपुर व कोटा हैं