rpsc ras mains study material in hindi 2022 RAS NOTES Set 02

rpsc ras mains study material in Hindi 2022 RAS NOTES Set notes study material preparation tips in Hindi notes syllabus exam pattern current affairs answer key Ras Books Hindi 2022

rpsc ras mains study material in Hindi 2022 RAS NOTES Set 02 STUDY MATERIAL IN HINDI FOR RAS (PRE)

rpsc ras mains study material in hindi 2021
rpsc ras mains study material in hindi 2021

राजस्थान की जनगणना 2011 मुख्य तथ्य एक नज़र में

कुल जनसँख्या = 6.86 करोड़
यह AUSTRALIA, CANADA, BRITAIN से अधिक एवं FRANCE(6.28 करोड़) के लगभग बराबर है
यह देश की कुल जनसँख्या का 5.6% है (भारत की जनसख्या 1.21 करोड़ है )

जिलेवार जनसख्या :

MAX . जयपुर =66.6 लाख ( राज्य की कुल जनसख्या का 9.71%)
MIN . जैसलमेर 6.72 लाख

जनसख्या वृधि दर = 21.44 ( जबकि भारत में यह 17.64 % रही है )
(2001 में यह 28.41% थी अतः 7% की कमी)

राज्य के सभी जिलों में 2001 की तुलना में जन . वृधि दर में कमी हुई है

सर्वाधिक जनसख्या वृधि दर (%)वाला जिला = बाड़मेर
(जबकि सर्वाधिक जनसख्या वृधि वाला जिला = जयपुर है)

लिंगानुपात :

राजस्थान = 926 ( 2001 की तुलना में + 5 )
भारत = 940

MAX = डूंगरपुर (990)
MIN = धौलपुर (845)

0-6 वर्ग में लिंगानुपात :

राजस्थान में = 883
भारत में = 914

MAX . = प्रतापगढ़(926)
MIN . = झुंझुनू (831)

जनसख्या घनत्व :

राजस्थान में = 201( 2001में 165 अतः +36)
भारत में = 382

MAX = जयपुर (598)
MIN . = जैसलमेर (17) व्यक्ति प्रति वर्ग कि .मी

साक्षरता :

राजस्थान में = 67.06%
भारत में = 74.04%

MAX = कोटा (77.48%)
MIN . = जालोर (52.66%)

पुरुष साक्षरता = 80.51

MAX . = झुंझुनू(87.88%)
MIN . = प्रतापगढ़ (70.13%)

(INTERSESTING THING जहाँ GENTS सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं (अर्थात झुंझुनू )वहां बच्चों में ( 0-6 आयु वर्ग ) में लिंगानुपात सबसे कम हैं वहीँ दूसरी और जहाँ GENTS सबसे कम पढ़े लिखे है ( अर्थात प्रतापगढ़ ) वहां बच्चों में (अर्थात 0-6 आयु वर्ग में ) लिंगानुपात सबसे अधिक है . क्या पुरुष साक्षरता व लिंगानुपात या कन्या भ्रूण हत्या में कोई सहसंबंध ( CORELATION) हो सकता है ???? )

महिला साक्षरता = 52.66 ( सम्पूर्ण भारत में नियुनतम)

  • MAX = कोटा (66.32%)
  • MIN = जलोर( 38.73%)

अन्य महतवपूर्ण तथ्य : rpsc ras mains study material

  • भारत में राजस्थान का जनसख्या की द्रष्टि से 8वां स्थान है
  • राजस्थान की 2011 में जनसख्या वृधि की चरघातांकी दर (EXPONENTIAL RATE ) 1.92 रही है
  • 2011 की जनगणना अनुसार
  • सम्पूर्ण भारत में MILLION PLUS ( अर्थात 10 लाख से अधिक )
  • जनसख्या वाले शहरों की संख्या = 35 है
  • जबकि राजस्थान में मात्र 3 शहर= जयपुर , जोधपुर व कोटा हैं

Leave a Comment