
उत्तर बैंककी अक्रियाशील संपत्ति दिए हुए लोन जो 90 दिनों के बाद भी नहीं लौटते हैं जिससे बैंक की सुरक्षा और प्रतिभूति को खतरा।
प्रश्न 2. भुगतान बैंक
उत्तर केंद्रीयबैंक (RBI) के द्वारा संस्थाओं को भुगतान बैंक के रूप में काम करने की अनुमति, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने, जमा एवं प्रेषण उपलब्ध कराने, लोन की सुविधा नहीं देना आदि।
प्रश्न 3. ‘उद्योग श्री‘
उत्तर अनुभवीदक्ष एवं क्षमतावान लोगों को स्वयं के उद्यम लगाने हेतु रीको की नवीन प्रोत्साहन योजना।
प्रश्न 4. पूंजी पर्याप्तता अनुपात
उत्तर बैंकोंकी जाखिम भारित परिसंपत्तियों के प्रति बैंकों पूंजी। जिसका उपयोग बैंकों सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं जमा आपूर्तियों को नियंत्रित करने के साथ पूंजी पर्याप्तता अनुपात बैंकों की क्षतिपूर्ति की पर्याप्त राशि को सुनिश्चित करता है।
प्रश्न5. जीवन अनुराग योजना
उत्तर बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु LIC द्वारा चलाई गई योजना, इसे पिता अथवा माता किसी के भी द्वारा लिया जा सकता है।
प्रश्न 6. BASEL पर संक्षिप्त टिप्पणी करें।
उत्तर अंतरराष्ट्रीयसमझौते के लिए स्विट्जरलैंड स्थित बैंक मुख्यालय जहां BIS बैंकिंग नियमन के समान मानक एवं वित्तीय स्थिरता के समान लक्ष्य के साथ केंद्रीय बैंकों में समन्वय को प्रोत्साहित करती है। बैंकिंग पर्यवेक्षण के लिए बेसल कमेटी द्वारा जारी मानदण्ड बेसल मानदण्ड कहलाता है। वर्तमान में भारत-बेसल-II मानदण्डों का अनुसरण कर रहा है। बेसल-III के मानदण्डों का क्रियान्वयन 2019 तक अपेक्षित है।
प्रश्न 7. राजसीको
उत्तर : 1961में स्थापित राजस्थान लघु उद्योग निगम राज्य में उत्पादित हस्तशिल्पों के प्रचार में महती भूमिका निभाती है साथ ही शिल्पकारों को उत्पाद हेतु डिजाइन और विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ